Search Study Material

Tuesday, August 7, 2018

RRB Recruitment: बिहार, यूपी, एमपी के उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना, जरूर पढ़ें

रेलवे 9 अगस्त से ग्रुप सी (ALP & टेक्नीशियन)के पदों पर परीक्षा आयोजित करा रहा है। बहुत से छात्रों का सेंटर दूसरे प्रदेश में पड़ा है। बिहार के अलग अलग ज़िलों से छात्रों का सेंटर हैदराबाद पड़ा है। रेलवे की तरफ से एक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है जिसका नाम दानापुर सिकंदराबाद है। यह ट्रेन 7 अगस्त को सुबह 11:30 बजे दानापुर से सिकंदराबाद के लिए रवाना हुई है।

इस ट्रेन में 20 अनारक्षित बोगियां हैं। यह ट्रेन आरा, बक्सर, मुगलसराय, इलाहाबाद, चेवकी, सतना, कटनी जबलपुरी, इटारसी नागपुर होते हुए सिकंदराबाद 8 अगस्त को रात के 9 बजे पहुंच जाएगी। 9 अगस्त को रात 8 बजे यह ट्रेन पटना के लिए वापस चलेगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एक और ट्रेन चलाई जा रही है।


गाड़ी संख्या 03253 पटना-इंदौर परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना से इंदौर के बीच चलेगी। ये ट्रेन पटना जंक्शन से शाम 5:05 बजे इंदौर के लिए चलेगी। यह ट्रेन आरा-बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, झांसी, उज्जैन होते हुए बुधवार की शाम 4:30 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसके बाद 9 अगस्त की रात को यह ट्रेन इंदौर से 8:30 बजे पटना के लिए रवाना होगी।

आपको बता दें कि रेलवे ने उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। आप अपने एडमिट कार्ड का स्टेटस नीचे दिए गए लिंक से पता कर सकते हैं।

Check Your RRB Admit Card Status

No comments:

Post a Comment